NEWS JAGAR SPECIAL
न्यूज जागर , बिहार
भागलपुर रंगरा
दि. ०४/०६/२०२३
बिहार राज्य भागलपुर जिले के रंगरा गांव में फसी और पती ब्रजेश कुमार ठाकुर और उसके परिवार से प्रताड़ित पिडीत महिला सुनिता को रंगरा के थानेदार बिट्टु कुमार कमल सर और महिला पुलिस अध्यक्षा पूनम कुमारी जी की मदत से कैद से आदर्श मीडिया एसोसीएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झांबरे और जिला अध्यक्ष संगीता जी ने कैद से बहार निकलवाने में की मदद
पिडीत सुनिता को जल्लाद पती ब्रजेश ठाकुर और उसके परिवार ने बिहार रंगरा गाव में पिछले नऊ महिने किया था कैद
सन २०१९ में सुनिता जी की शादी ब्रजेश कुमार ठाकुर से साई मंदिर बल्लारशाह महाराष्ट्र में हुई थी। ब्रजेश ठाकुर BRAJESH THAKUR नागपुर डिवीजन अंतर्गत आने वाले बल्लारशाह ए डी एन कार्यालय में वरिष्ठ लिपीक के पद पर कार्यरत था, सुनिता जी पास बनवाने के काम से कार्यालय में आती जाती थी। सीनियर क्लर्क होने के कारण ब्रजेश ठाकुर सुनिता से पूछताछ करता था और एक दिन सुनिता जी से पापा की जगह पर भाई को ड्युटी लगाणे का झांसा दिया , एक दिन सुनीता को काम के बहाणे लंच टाईम में क्वार्टर पर बुलाकर उसके साथ जबरजस्ती कि और व्हिडीओ बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल करके तीन लाख रुपये तक का सामान खरीदकर मांगा और धमकी देता रहा कि अगर पुलीस में शिकायत दर्ज करोगी तो व्हिडीओ वायरल करणे के नाम पर डराता रहा। कूच दिन के बाद सुनीता ने इसका विरोध किया तो छोटी बहन की शादी होते ही शादी करेंगे ऐसा कहकर बिहार रंगरा आकर दुसरी लडकी से सगाई किया। सुनीता को पता चलते ही उसने फोन किया तब वो माँ पापा की मजबूरी बताने लगा। फिर लडकी ने सामाजिक कार्यकर्ता तथा आदर्श मीडिया एसोसीएशन की महाराष्ट्र अध्यक्षा प्रिया झांबरे जी के माध्यम से बल्लारशाह पुलीस थाना में शिकायत दर्ज की तब ब्रजेश ठाकुर ने सुनीता से शादी करणे कि बात कि , दुसरे दिन १० बजे शादी के लिए पहुँचना था पर ब्रजेश ठाकुर का छोटा जिजा रुपेश झा RUPESH JHA जो कूचबिहार में एक रेल कर्मचारी है उसने सुबह ब्रजेश ठाकुर को बल्लारशाह क्वार्टर से भगाया और फोन बंद करके रखा ! लडकी के पास खुदखुशी के अलावा दुसरा कोई रास्ता बचा नही था लेकीन जैसे तैसे लडकी को कुछ लोगों ने समझाया इसीलिए समाजसेविका प्रिया झांबरे ने आय पी एस आँफीसर के माध्यम से सुनिता को थाने ले जाकर २०१९ में बल्लारपुर पुलीस थाना में शिकायत दर्ज की, एक लडकी को आत्महत्या करने से रोका गया। शिकायत पर ब्रजेश ठाकुर को नागपुर डिवीजन रेल कार्यालय से निलंबित किया गया और ब्रजेश ठाकुर को न्यायालय से बेल ना मिली इसलिए ब्रजेश ठाकुर अपने बडे जिजा विजय झा VIJAY JHA जो एक पेशे से बंगाल के बारसोई गांव में टीचर है, को सुनिता के पास लेकर आये और शादी करने के लिए मनाते रहे ,आखिरकार सुनीता को स्टँम्प पेपर लिखवा दिया और शादी के लिए मनालिया । इसबार सुनीता को ब्रिजेश के उपर भरोसा रख पाना मुश्किल रहा फिर भी अपने साले के स्वार्थ के लिए विजय झा ने लडकी को शादी के लिए मनाया और २७ मई को शादी हुई, शादी में मंझला जिजा निलेश झा NILESH JHA मौजूद था ।
ब्रजेश कुमार सुधीर रंजन ठाकुर के परिवार ने बडे षंडयंत्र के साथ लडकी सुनिता पर शादी का जाल बिछाया और निलंबन और जेल जाने से बचने के लिए शादी के १३ दिन बाद ही सुनिता को बहला फुसलाकर उच्च न्यायलय से केस वापस लेने लगाया। लडकी को लगा पती हैं इसलिए वो भी मिठ्ठी बातो में फस गई जैसे ही केस वापस हुआ ब्रजेश ठाकुर और उसके परिवार ने रंग दिखाना शुरु किया। सुनीता कि वजह से सगाई टुट गई , २५ लाख का नुकसान हुआ ऐसा आरोप लगाके सुनिता को ब्रजेश ठाकुर और उसका पुरा परिवार 25 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मायके से 25 लाख रुपये लाने के लिये सुनीता को हमेशा प्रताडित किया जाणे लगा. NEWSJAGAR
साथ हि सुनिता ने चौंकाने वाली बात बताई कि बल्लारशाह से ही पती ब्रजेश ठाकुर अपने परिवार के मर्दो का बिस्तर शेअर करवाता था, कहता की हमारे बिहार का रिवाज हैं अगर लडकी छोटी जाती से है तो उसे घर के सभी आदमियों को शारीरीक सुख देना पडेगा । ऐसा बोल कर उसे जानवर जैसे नोचते रहे, यह घटिया काम में सुनिता की सास रामदुलारी, छोटी ननंद कोमल रुपेश झा मंझली ननंद रिंकू निलेश झा और जिठानी राखी गोपाल झा का इसमे सहयोग है ! बडे ही चालाखी से ब्रजेश ठाकुर बल्लारशाह से बैतुल और बैतुल से मालदा ट्रान्सफर करके सुनिता को पुरे षडयंत्र के साथ बिहार लेकर आया और ब्रजेश ठाकुर खुद मालदा (वेस्ट बेंगाल ) में रहता है और सुनिता को रंगरा में परिवार के साथ रखकर शनिवार रविवार को सुनिता की पिटाई करता था और सुनिता को शारीरीक पिडा देते थे। सुनिता को एक नौकरानी की तरह रखकर परिवार के मर्दो की रखैल बनाकर अलग रुम में रखा गया । सुनिता पिछले पाच साल से सुधर जायेगा और मुझे इज्जत की जिंदगी मिलेगी इस भरोसे पे हर तकलिफ हर पिडा बर्दाश करती रही लेकीन पिछले दो महिने से तकलीफ बर्दाश्त करना मुश्किल हुआ कई बार ब्रजेश ठाकुर, माँ रामदुलारी और बहन कोमल झा ने तकीया और चार्जर की वायर से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कि । सुनिता को जान का खतरा लगतेही माँ को फोन करके सारी कहानी बताई और माँ ने समाजसेविका तथा आदर्श मीडिया एसोसीएशन के महाराष्ट्र पदाधिकारी प्रिया झांबरे और जिला अध्यक्ष संगीता जी को बताया , प्रिया झांबरे और जिला अध्यक्ष संगीता जी ने बिहार जाकर उक्त महिला को रंगरा के कैद से बहार निकलकर रंगरा थाना में शिकायत दर्ज करके महाराष्ट्र मे उक्त महिला को उसके मायके मे छोड दिया । सुनिता ने पुलीस थाना रंगरा, एस पी कार्यालय नवगोछीया, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मालदा और रेल महाप्रबंधक कार्यालय कोलकत्ता में भी हुयी घटना की शिकायत दर्ज करा चुकी है और बहुत ही जल्दी सब के खिलाफ सुनिता बल्लारशाह पुलीस थाना में शिकायत दर्ज करने वाली है । २०१९ से आज तक ब्रजेश ठाकुर ने उसके ठाकुर परिवार और झा परिवार ने सुनिता के साथ जितना भी गलत किया उन सारी घटनाओं को सुनिता कानून और मिडीया के सामने लेकर आयेगी ऐसा सुनिता ने बताया है।